भारत के 10 सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स | Biggest Shopping Malls in India In Hindi

भारत के 10 सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स | Biggest Shopping Malls in India In Hindi

In : Meri kalam se By N.j About :-5 years ago

Biggest Shopping Malls in India In Hindi

दोस्तो आज भारत देश के किसी भी छोटे या बड़े शहर में चले जाएं आपको बड़े -बड़े मॉल्स नजर आ जाएगें। इन मॉल्स में वो सारी सुविधाएं और अपने मंनपंसद के ब्रांड मौजूद होते है जिन्हें हम एक ही जगह से खरीद सकते है। दोस्तो आप भी अपने शहर में शॉपिग मॉल्स में शॉपिग करते होगें वहां से अपनी मंनपंसद चीजें व अन्य चीजो की खरीदारी करते होगें। दोस्तो आज भारत कई बड़े मॉल्स है आज हम भारत के सभी शहरो में मौजूद उन 10 बड़े मॉल्स के बारे में जानने वाले है जो भारत के सबसे बड़े मॉल्स है । तो चलिए दोस्तो भारत में स्थित इन 10 सबसे बड़े मॉल्स के बारे में जानते है।

द ग्रेट इंडिया प्लेस

Biggest Shopping Malls in India In Hindi

Source cdn.dnaindia.com

दिल्ली के एनसीआर में मौजूद इस मॉल को भारत में स्थित सबसे बड़े मॉल का दर्जा प्राप्त था। मगर समय के साथ जिस प्रकार बाकी शहरो में मॉल्स खुले इससे नंबर-1 का टैग छिन गया । दोस्तो दिल्ली के एनसीआर में स्थित यह मॉल 8 लाख 50 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है। इस मॉल का निमार्ण यूनिटेक ग्रुप ने करवाया था। द ग्रेड इंडिया प्लेस में हर ब्रांड की शॉप मौजूद है। फिल्म सिनेमा मॉल के साथ इस मॉल में क्लब व एक थीम पार्क है जो इसको सबसे अलग बनाता है।

ओरॉयन मॉल

Biggest Shopping Malls in India In Hindi

Source cdn.brigadegroup.com

इस लिस्ट में नंबर 9 पर आता है बैंगलारे का ओरॉयन मॉल। इस मॉल मं शॉपिग के हर ब्रांड के साथ सिनेमा हॉल मौजूद है। बैंगलोर के पॉश इलाके में मौजूद होने के कारण है यहां के लोगो का सबसे बड़ा आर्कषण केंद्र बना हुआ है। इस मॉल का निमार्ण वर्ष 2012 में हुआ था। चार मंजिला यह मॉल करीब 8 लाख 50 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है। फूड स्टोर के साथ या बच्चों के मनोंरजन के लिए प्ले जोन बना हुआ है। आप अपने जरुरत की हर चीज आसानी से खरीद सकते है।