Advertisement :
सुपरस्टार सलमान खान की जीवनी | Biography of Salman Khan in Hindi

Advertisement :
सुपरस्टार सलमान खान का जीवन | All About Life Story of Salman Khan in Hindi
- नाम - अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
- जन्म - 27 दिसम्बर 1965 (आयु 52) इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत
- आवास - मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
- राष्ट्रीयता - भारतीय
- व्यवसाय - अभिनेता, निर्माता, गायक, प्रस्तुतकर्ता
- पिता - सलीम खान
- माता - सुशीला चरक
- भाई - अरबाज खान और सोहेल खान
- बहन - अलवीरा खान और अर्पिता खान
- संबंधी - सलीम खान परिवार
आज हम आपको सलमान खान के जीवन की सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले है सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है सलमान बॉलीवुड फिल्म सिनेमा के एक सुपरस्टार है जो आपको बॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिलेंगे । सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी। सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म 'मैंने प्यार किया' से उन्हें अपार कामयाबी मिली थी यह फिल्म 1989 में सिनेमाघरो में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के लिए सलमान खान को फिल्म फ़ेयर सर्वोत्तम नवीन पुरूष अभिनेता का अवार्ड दिया गया। सलमान खान हिंदी हिट फिल्मों में लीड रोल का अभिनय करते रहे जैसे कि- 'साजन' (1991), 'हम आपका हैं कौन' (1994) और 'बीवी नं.1' (1999)और यह फिल्में सलमान खान के करियर की सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचने वाली फिल्में थी ।
1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में सलमान खान ने मेहमान का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें फ़िल्म फ़ेयर सर्वोत्तम सपोर्टिंग एक्टिंग के लिए अवार्ड जीता था यह अवार्ड 1999 में जीता था। तभी से सलमान ने व्यावसायिक व आलोचनात्मक फिल्मों में सुपरस्टार के रूप में अपार कामयाबी मिली । इनमें 'हम दिल दे चुके सनम' (1999), तेरे नाम (2003), नो एन्ट्री (2005) और पार्टनर (2007) मौजूद हैं। इसी वजह से सलमान खान ने हिंदी सिनेमा में अपनी सुपरस्टार की एक छवि बना ली है।
सलमान खान का प्रारंभिक जीवन –
सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को स्क्रीनराइटर सलीम खान के घर पर हुआ था। सलमान सलीम खान का सबसे बड़ा बेटा है सलीम के रिश्तेदार अफगानिस्तान में रहते है जिसके पश्चात वह मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने लग गए । सलमान खान की माँ का नाम सुशीला चरक था लेकिन विवाह के पश्चात उनको सलमा के नाम से जानने लगे वह महाराष्ट्र से है। किन्तु सलमा के पिता जी जम्मू कश्मीर से है सलमा के पिताजी का नाम बलदेव सिंह चरक है। इसी कारण से जब सलमान खान को उनकी रिलिजन पूछते है तो वह मुस्लिम और हिन्दू दोनों धर्मो से बताते है।
Advertisement :
सलमान खान के पिताजी ने सलमा के पश्चात हेलेन जैराग रिचर्डसन से विवाह किया, हेलेन एक अभिनेत्री थी और हेलेन और सलीम के दो पुत्र हुए अरबाज खान और सोहेल खान और उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम अलवीरा खान था सलीम ने एक बेटी को अडॉप्ट किया था जिसका नाम अर्पिता खान रखा गया था ।
सलमान खान करियर | Salman Khan Career
सुपरस्टार सलमान ने शुरुआती समय में अपना करियर "बीवी हो तो ऐसी" बतौर सपोर्टिंग अभिनय से की थी । बतौर प्रमुख अभिनय के रूप में सलमान खान की पहली मूवी "मैंने प्यार किया" थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था सलमान की फिल्म "हम आपके हैं कौन" ने लोगो का मन जीत लिया था और "तेरे नाम" फिल्म की लोगो ने बहुत बड़ाई हुईं यही ही नहीं सलमान खान ने अपने शानदार एक्टिंग की वजह से सभी का दिल जीत लिया। 'तेरे नाम' फिल्म का जूनून लोगो के दिलों में इतना चढ़ गया था कि तेरे नाम में की गयी हेयर स्टाइल भी लोगो ने बना ली थी। इसके पश्चात सलमान खान ने बहुत से फिल्में साइन कि परन्तु कई सालों से सलमान खान के फैन्स में इस वजह से भी फायदा मिला है कि सलमान खान कि एक्शन मूवी को लोगो ने ज्यादा पसंद कि है । सलमान खान ने मूवी "वांटेड" के पश्चात निरन्तर सफल फिल्मों की लाइन लगा दी।
सलमान खान की मशहूर फिल्में | Salman Khan Hit Movies
'मैंने प्याफर किया', 'साजन', 'पत्थर के फूल', 'हम आपके हैं कौन', 'अंदाज अपना अपना', 'खामोशी', 'करन अर्जुन', 'जुड़वा', 'प्यार किया तो डरना क्या' , 'बीवी नं 1', 'बंधन', 'हम साथ साथ हैं', 'हम दिल दे चुके सनम', 'तेरे नाम', 'दुल्हन हम ले जाएंगें', 'गर्व', 'पार्टनर','मुझसे शादी करोगी', 'युवराज', 'नो एंट्री', 'क्यूंकि', 'वांटेड', 'बाडीगार्ड', 'दबंग', 'एक था टाइगर','किक', 'दबंग 2', जैसी फिल्मों से वह उद्योग के सुपरस्टार बने।
सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी | Salman Khan's Love Story
यह भी कहा जाता है कि सलमान खान के खातिर ऐश्वर्या ने अपनी फैमिली का घर छोड़ दिया था. सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे प्रचलित लव स्टोरी में से एक है. सलमान और ऐश्वर्या के बीच प्रेम का भुत चढ़ गया था | परन्तु एक समय के बाद दोनों के बीच दूरियां आ गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के दबंग स्वभाव के चलते दोनों का रिश्ता खत्म हुआ था. साल 2002 में दोनों ने एक दूसरे पर खुलकर इल्जाम लगाए थे.
सुपरस्टार सलमान खान की जीवनी | Biography of Salman Khan in Hindi