Advertisement :
रिटायरमेंट के बाद घर बैठकर करें ये आसान कार्य | Business Ideas After Retirement In Hindi
Advertisement :
Business Ideas After Retirement In Hindi
दोस्तो जीवन में रिटायर्टमेंट का वो समय होता है जब हम जीवन की तमाम जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाते है। यह वो समय होता है जब हम अपने लिए समय देकर खुल कर जी सकते है। हर कोई अपने जीवन में रिटायर्टमेंट के बाद चैन से सूकून का जीवन जीना चाहता है।
इस समय में आपके पास अपनी हर इच्छा को पूरा करने का समय होता है। मगर इस समय में मन में कही बार यह बात भी आती है । अगर हमने अपने रिटायर्टमेंट के बाद घूमने फिरने में अपना पैसा खराब कर दिया तो जीवन में आगे आने वाली समस्याओं में हमारा सहारा कौन बनेगा।
लेकिन दोस्तो आज इस लेख में हम आपको रिटायर्टमेंट के बाद कुछ ऐसे बिजनेस आईडियाज बताने वाले है जो आपकी सारी चिंताओं को दूर कर देगें। आप अपने रिटायर्टमेंट के बाद कुछ बिजनेस है जिन्हें शुरु कर अच्छें पैसे कमा सकते है। और आगे का जीवन सफल बनाने के लिए अच्छा पैसा जोड़ सकते है। तो चलिए दोस्तो रिटायर्टमेंट के बाद आप कौनसे कार्य कर आसानी से पैसे कमा सकते है
फ्रीलांस पर लिखना
Source www.moneycrashers.com
यदि आपके अंदर लिखने के हुनर है और आप किसी भी विषय पर अच्छें से लिख सकते है तो रिटायर्टमेंट के बाद फ्रीलांस के साथ जुड़ कर पैसो की इनकम शुरु कर सकते है। इस कार्य को करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नही करनी होती है। इस काम को आप दिन में 2 से 4 घंटे कर अच्छें पैसे कमा सकते है। रिटार्यटमेंट के बाद घर से ही किया जाना वाला यह सबसे बेहतर विकल्प है।
Advertisement :
कोचिंग व कंसल्टिंग का कार्य
Source blog.vernalmgmt.com
एक रिटायर्टमेंट व्यक्ति के पास उसकी फिल्ड में लंबे समय का अनुभव होता है। इसी अनुभव को वो अपने रिटार्यटमेंट के बाद पैसा कमाने का जरिया बना सकता है। आप अपने अनुभव कार्य के अनुसार उसे कंसल्टेंट कर पैसा कमा सकते है। आज बच्चों को कोचिंग क्लास की सबसे ज्यादा डिमांड है आप अपने घर में ही कोचिंग क्लास शुरु कर रिटायर्टमेंट के बाद पैसा कमा सकते है।
ई-बुक लिखकर
Source foreignpolicyi.org
रिटार्यटमेंट के बाद हम अपना समय ज्यादतर घर पर ही बिताते है। इस दौरान घर पर रहकर हम ई-बुक लिखकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है। यदि आपके अंदर लिखने की अच्छी शैली है और आप किसी भी विषय पर अच्छा लिख सकते है तो आज ऐसे कई ऑनलाईन ऑफलाईन माध्यम है जहां आप अपनी लिखने की शैली का इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते है।