मौत के सौदागर : दुनिया के ऐसे 12 वायरस जो ले चुके सैंकड़ों लोगो की जान... 

मौत के सौदागर : दुनिया के ऐसे 12 वायरस जो ले चुके सैंकड़ों लोगो की जान... 

In : HEALTH AND FITNESS By vikash About :-7 years ago

मौत के सौदागर: दुनिया के ऐसे 12 वायरस जो ले चुके सैंकड़ों लोगो की जान...

वायरस का नाम सुनते ही कई प्रकार की बीमारियों के नाम दिमाक में आते है पूरी दुनिया में अनेक वायरस फैले हुये है और मौका मिलते ही अपना प्रकोप दिखाने लगते है इन वायरसो का Antivirus बनाने में डॉक्टरों से लेकर बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी फ़ैल हो रहे है इन वायरसों में कुछ वायरस बहुत खतरनाक है जिन्होंने दुनियाभर में सैंकड़ों लोगो की जान ली है और अब भारत के केरल राज्य में निपाह नामक वायरस के कुछ पॉजिटिव पाए गए है केरल में हालात गंभीर है 

यह है सबसे खतरनाक वायरस:-

1.जीका वायरस

source

जीका वायरस ने भारत में साल 2017 में अपना प्रकोप दिखाया था और इस वायरस ने कई लोगो को मौत के घाट उतारा था  BJ मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद, गुजरात में आरटी-पीसीआर परीक्षण के माध्यम से जीका वायरस रोग का एक प्रयोगशाला-पुष्टि के मामले से पता लगाया गया|

2.इबोला वायरस

source

2014 की साल में भारत पर इबोला का प्रकोप छाया था इबोला वायरस के सक्रिय होने पर शरीर की नशों में से खून बाहर आना शुरू हो जाता है और इस तरह से खून का बहना इंसान के लिए जान लेवा होता है इबोला वायरस की सर्वप्रथम खोज अफ्रीका में हुई थी 

3.मारुबर्ग वायरस

source

मारुबर्ग वायरस इबोला के जैसा है इस वायरस में भी नशों से खून आता है और Muscles में दर्द होता है इस वायरस का प्रकोप इतना खतरनाक है कि इंसान की मौत हो जाती है|

4.स्यारनुर फारेस्ट वायरस

source

स्यारनुर फारेस्ट वायरस का प्रकोप सबसे पहले भारत में पाया गया, और इस वायरस को स्यारनुर फारेस्ट नाम भी भारत ने दिया था वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में पाया की यह वायरस किसी जीव से फैलता है but  उस जीव का पता नहीं चल पाया|

5.हंटा वायरस

source

इस वायरस का प्रकोप सबसे पहले अमेरिका में 1950 में पाया गया था इस वायरस की पहचान अमेरिकी सैनिकों में की गई, इस वायरस से इंसान के फेफड़े और लिवर में दिक्कत आती है 

6.डेंगू 

source

इस वायरस ने भी कई लोगो की जान ली है इस virus  से मनुष्य की Platelets धीरे-धीरे कम हो जाती है अगर समय पर इलाज नहीं कराया गया तो मौत भी हो जाती है 

7.एचआईवी वायरस

source

मानव रोगक्षमपयॉप्तता विषाणु (Human immunodeficiency virus, HIV virus), इस वायरस से लोगो की मौत भी होती है यह वायरस अधिक यौन संबंधो या संक्रमित इंजेक्शन के कारण फैलता है 

8.मचुपो वायरस

source

इस वायरस के कारण इंसान को तेज fever और Internal bleeding होने लगता है।

9.बर्ड फ्लू वायरस

source

यह वायरस भी कभी-कभी अपना प्रकोप दिखा देता है यह वायरस मुर्गियों से फैलता है एशिया में ज्यादा चिकन खाने से इस वायरस का एशिया में ज्यादा प्रकोप है|

10.क्रीमियन कांगो वायरस

source

यह वायरस भी Dangerous  है इस वायरस के प्रकोप से मनुस्य के मुँह और त्वचा से खून आने लगता है|

11.निपाह वायरस

source

यह वायरस वर्ष 1998 में मलेशिया के निपाह नाम के कस्बे में पाया गया था इस वायरस की खोज में पाया गया की यह वायरस सुअर से उत्तपन हुआ है इन वायरस का निर्माण चमकादड़ो से होता है इस वायरस के सक्रिय होने पर तेज fever और सिरदर्द होता है और इस समय में इस वायरस ने अपना प्रकोप केरल में फैला रखा है|

12.लस्सा वायरस

source

इस वायरस का निर्माण चूहों और गिलहरियों से होता है इस वायरस का प्रकोप सबसे पहले अफ्रीका में देखा गया, यह वायरस कभी भी सक्रिय हो सकता है