मशहूर एक्टर राज कुमार के ये है पांच फेमस डायलॉग

मशहूर एक्टर राज कुमार के ये है पांच फेमस डायलॉग

In : Bollywood By Mukesh About :-3 months ago

मशहूर एक्टर राज कुमार ​के ये है पांच फेमस डायलॉग

बॉलीवुड में डायलॉग डिलीवरी की वजह से पहचाने जाने वाले जाने-माने अभिनेता राज कुमार का जन्म 1926 में हुआ था. राज कुमार पहले मुंबई के माहिम थाने में सब इंस्पेक्टर थे. फिल्मों के लिए अभिनेता राज कुमार ने अपनी सब इंस्पेक्टर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. मशहूर अभिनेता राज कुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था. अभिनेता राज कुमार की पहली फिल्म ‘शाही बाजार’ थी. 
आज भी अभिनेता राज कुमार के डायलॉग दर्शक बोलते हुए दिख जाते हैं. राज कुमार के डायलॉग्स दर्शकों की जुबां पर चढ़ जाते थे. इस बॉलीवुड अभिनेता के कुछ बेहतरीन और पॉपुलर डायलॉग्स के बारे में बताते हैं.

1. यह फिल्म 'तिरंगा'का डायलॉग है। यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी.इस फिल्म के डायरेक्टर मेहुल कुमार थे

2. यह फिल्म 'बेताज बादशाह' का डायलॉग है. जो साल 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के  डायरेक्टर इकबाल दुर्रानी थे.

3. यह डायलॉग 'सौदागर' फिल्म का है, जो साल 1991 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दो दोस्तों की कहानी दिखाईगई है. इसके डायरेक्टर सुभाष घई हैं

4. यह डायलॉग 1965 में रिलीज हुई 'वक्त' फिल्म का है. इसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. यह डायलॉग खूब फेमस हुआ था. आज भी लोगों की जुबां से ये डायलॉग सुनने को मिल जाता है.

5. यह फिल्म 'मरते दम' तक का डायलॉग है, जो साल 1987 में रिलीज हुई थी. इसके डायरेक्टर मेहुल कुमार थे.