कब मनेगी हरियाली तीज, जानें मुहूर्त, कथा, विधि और संपूर्ण जानकारी | Hariyali Teej 2024

कब मनेगी हरियाली तीज, जानें मुहूर्त, कथा, विधि और संपूर्ण जानकारी | Hariyali Teej 2024

In : Life Style By storytimes About :-7 days ago
+

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज एक हिन्दू त्यौहार है, जिसको पुरे भारत में बड़े धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस में सुहागिने अपने पति की लम्बी उम्र व सलामती के लिये हरियाली तीज का व्रत करती है. इस व्रत की मान्यता है की इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा से विवाहित जोड़े को सौभाग्यपूर्ण जीवन और उनके पतियों को लम्बी उम्र की प्राप्ति होती है. हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहा जाता है. यह व्रत सावन माह के शुल्क पक्ष की तृतीया तिथि को किया जाता है. तो आइये जानते है की वर्ष 2024 में हरियाली तीज कब है? पूजा मुहूर्त और महत्व. हमे उम्मीद है की इस ब्लॉग के माध्यम से आप वर्ष 2024 में आने वाली हरियाली तीज के बारे में जान पाएंगे.

Image Source: tl.cloudfront.net

वर्ष 2024 हरियाली तीज तिथि

Image Source :grehlakshmi.com

हरियाली तीज वर्ष 2024 में 7 अगस्त (बुधवार) को है, यह त्यौहार मुख्य रूप से उतर भारत की महिलाओं के द्वारा बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्यौहार भारत के मानसून के मौसम में हर साल जुलाई या अगस्त में मनाया जाता है, जो माता पार्वती के अपने पति के लिये अटूट समर्पण को दर्शाता है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखण्ड में हरियाली तीज बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है.

हरियाली तीज क्यों मनायी जाती है ?

Image Source: images.firstindianews.com

हरियाली तीज नाग पंचमी के दो दिन पहले आती है, ऐसा माना जाता है की श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. मान्यता है की माता पार्वती ने शिव जी को अपने पति के रूप में पाने के लिये कठोर तपस्या व पूजा की थी. इस कठोर तपस्या और 108 जन्म के पश्चात् शिव जी को अपने पति के रूप में प्राप्त किया था. इसलिए हर साल भारतवर्ष में हरियाली तीज बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है और  नवविवाहित लडकियाँ सावन के इस तीज के दिन व्रत रखकर एक अच्छा व मनपसन्द जीवनसाथी पाने की कामना करती है.

हरियाली तीज शुभ मुहर्त( वर्ष 2024)

Image Source:https://images.herzindagi.info/

हिंदी पंचांग के अनुसार हरियाली तीज का शुभ मुहर्त सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को 6 अगस्त 2024 को रात 07 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी. यह तृतीया तिथि 7 अगस्त 2024 को रात 10 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी.

  • सुबह का मुहूर्त - सुबह 05.46 - सुबह 09.06
  • दोपहर का मुहूर्त - सुबह 10.46 - दोपहर 12.27
  • शाम का मुहूर्त - शाम 05.27 - रात 07.10 

 यह त्यौहार वैवाहिक आनन्द और सुख शांति का प्रतीक है और यह त्यौहार सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

कब मनेगी हरियाली तीज, जानें मुहूर्त, कथा, विधि और संपूर्ण जानकारी | Hariyali Teej 2024