अगर ट्रेवल का शोक है तो बनवाए ट्रेवल टेटू जाने कैसे?

अगर ट्रेवल का शोक है तो बनवाए ट्रेवल टेटू जाने कैसे?

In : Life Style By storytimes About :-7 years ago
+

भावनाओं को जाहिर का सबसे आसान माध्यम बनते जा रहे हैं टैटू। प्यार में हैं, तो लव बर्ड का टैटू और ब्रेकअप हो गया है हाफ हार्ट साइन बनाना कॉमन होता जा रहा है। इसी के चलते ट्रैवल के शौकीन लोग अपने नेचर को दिखाने के लिए ट्रैवल टैटू बनवाने लगे हैं। सामने वाले शख्स को वाइल्ड लाइफ पसंद है या नेचर, यह टैटू को देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं। ट्रैवल टैटूज अपने क्लासिक डिजाइन से न सिर्फ अलग एक्सपीरियंस देते हैं, बल्कि फैशनेबल लुक भी देते हैं... 

source

मैप टैटू 
 यह स्टाइलिश लुक देता है और अगर आप इसे हाथ पर बनवाते हैं, तो ट्रैवल के दौरान आपके काम भी आ सकता है। हां, इसमें टेंप्ररी के ऑप्शन पर ही जाएं क्योंकि अगली बार यह आपके कुछ काम नहीं आने वाला। कई लोग इसे इसलिए बनाना पसंद करते हैं कि यह एक कॉम्प्लेक्स टैटू है, लेकिन अगर आप अपने ट्रैवल डेस्टिनेशल को फोकस करके चलेंगे तो इसे बनवाना आसान हो जाएगा। 

source

कम्पस टैटू 
कम्पस टैटू का क्रेज लड़कियों से ज्यादा लड़कों में है। इस टैटू में आपके पास वरायटी भी खासी होगी क्योंकि इसे कई डिजाइन में बनाया जाता है। नॉटिकल लवर्स और मछुआरों के बीच यह पैटर्न ज्यादा लोकप्रिय है। कम्पस टैटू का फैशन जब से आया है, तभी से यह पैटर्न भी खूब पसंद किया जा रहा है। यह इन दिनों सबसे ज्यादा कॉमन ट्रैवल टैटू है। बड़ी संख्या में युवा इसे अपने बाइसेप्स पर गुदवाए हुए आपको दिख जाएंगे। दरअसल, कम्पस टैटू घुमक्कड़ लोगों के नेचर को अच्छे से रिफ्लेक्ट करता है। इसका डिजाइन कम्पस की तरह ही सिंपल है, लेकिन इसके सिरे इसे एक अलग लुक देते हैं। गर्ल्स इसे कंधे या बैक में एक साइड पर बनवा सकती हैं। वहीं boys इसे बाइसेप्स, कंधे या सीने पर गुदवाना ज्यादा पसंद करते हैं।

source

पॉकेट क्लॉक टैटू 
यह टैटू ऐसे ट्रैवलर्स के लिए है, जो पहली बार कोई सिंपल ट्रैवल टैटू गुदवाना चाह रहे हैं या फिर कुछ अलग तरह की डिजाइन चाहते हैं। टैटू दिखने में पुरानी क्लासिक कलाई घड़ी जैसी लगती है। लोग इस टैटू को कलाई और पीठ पर गुदवाना पसंद करते हैं।

source

वाइल्ड लाइफ लवर्स 
अगर आपको ट्रैवल में केवल पसंद है वाइल्ड लाइफ देखना, तो आप अपनी इस हॉबी को टैटू के जरिए आसानी से जाहिर कर सकते हैं। बस आपको इसमें टैटू में बनवाना है एनिमल की फोटो का। इस टैटू में खासतौर से डिमांड रहती है शेर, हाथी, घोड़े, सांप और उल्लू के टैटू की। लड़कियां इसे बैक साइड या हाथ पर गुदवा सकती हैं जबकि लड़के इसे पीठ और सीने पर ही गुदवाना पसंद करते हैं, क्योंकि इन जगहों पर जानवर की फोटो अच्छा लुक देती है।

अगर ट्रेवल का शोक है तो बनवाए ट्रेवल टेटू जाने कैसे?