बिजनेस को सफल बनाने के मूल मंत्र | Key Things to Make Business Successful

बिजनेस को सफल बनाने के मूल मंत्र | Key Things to Make Business Successful

In : Meri kalam se By N.j About :-5 years ago

Key Things to Make Business Successful

रुके नही

Source builttowin.co.za

खुद का बिजनेस शुरु करने के लिए कई लोग नौकरी छोड़कर इसकी शुरुआत करते है। इस बात का हमेशा ध्यान रखे आप कोई सा भी बिजनेस शुरु करे । उस बिजनेस में आपको शुरुआत में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इस स्थित में कई लोग बिजनेस शुरु होने से पहले ही हार मान लेते है और फिर से अपनी नौकरी पकड़ लेते है। दोस्तो यह कदम आपको करियर में पीछें करता है। आप फिर न तो नौकरी में सफल होते है ना ही बिजनेस में।

इसलिए जब भी अपना बिजनेस शुरु करने जाएं तब यह ठान लें की चाहें कुछ भी हो जाएं पीछें नही हटना है। अब जो भी करना है अपने बिजनेस के लिए ही करना है। यह सोच आपको एक सफल बिजनेस देती है।

बैक-अप सपोर्ट बना कर रखें

Source www.businessrecognition.org

बिजनेस की शुरुआत को लेकर कुछ लोग या तो किसी की बातों में आकर या मोटिवेशनल स्टोरीज से प्रेरित होकर अपना बिजनेस स्टार्ट कर देते है। वो इस दौरान अपने बिजनेस के पीछें बैक-अप सपोर्ट के बारे में विचार नही करते।

उनके इस फैसले की समझ तब आती है जब उनके बिजनेस के शुरुआती 1 से 2 साल में उनको कोई मुनाफा नही होता है। तब उन्हें सबसे ज्यादा बेकअप सपोर्ट की जरुरत होती है। इसलिए बिजनेस की शुरुआत करने से पहले हमेशा 1 से 2 साल के लिए इतना बेकअप सपोर्ट रखकर ही बिजनेस की शुरुआत करे की जब शुरुआत में कोई लाभ न हो तो इसे इस्तेमाल कर अपने बिजनेस को संभाल सकें।