भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस | Most Beautiful Tourist Places In India

भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस | Most Beautiful Tourist Places In India

In : Meri kalam se By storytimes About :-4 years ago
+

भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस | Most Beautiful Tourist Places In India

 

जिम कॉर्बेट (Jim Corbett)

ImageSource

यह पर्यटन स्थल भारत के सबसे अच्छे राष्ट्रीय उद्यानों में से एक में गिना जाता है। इस राष्ट्रीय उद्यान में आपको कई बाघ देखने को मिलेंगे तथा यह पुरे भारत में बाघों के दर्शन के लिए ही प्रसिद्ध है। यदि आप जिम कॉर्बेट का भ्रमण करते है तो आपको प्रकृति के साथ जुड़े रहने का अनुभव होगा तथा यहाँ के शानदार जंगल रिसॉर्ट्स आपकी मेहमाननवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ेगे और आपको पूरा आराम प्रदान करेंगे। इसके साथ ही यदि आपको वन्य जीवों की फ़ोटोग्राफ़ी करना पसंद है तो जिम कॉर्बेट आपको कभी भी निराश नहीं करेगा। इसके अलावा इस पर्यटक स्थल पर भ्रमण करने का सबसे अच्छा समय गर्मियों का माना जाता है, क्योंकि यहाँ आपको इस दौरान कई बाघों के समूह देखने को मिलेंगे जिसका अनुभव आप जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे। इसके साथ ही इस राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करने के साथ-साथ आप यहाँ स्थित गर्जिया देवी मंदिर, कॉर्बेट फॉल्स, जिम कॉर्बेट संग्रहालय, रामगंगा बांध, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व इत्यादि का भी भ्रमण कर सकते है।

 

मनाली (Manali)

ImageSource

यह पर्यटक स्थल किसी बर्फीले स्वर्ग के समान है, यहाँ के बर्फ से ढके पहाड़ व उनके बीच बसे सबसे प्रसिद्ध रिसॉर्ट टाउन लोगों के मन को मोह लेते है। यदि आपने किसी स्वर्ग के सपने के बारे में सोचा है तो यहाँ आकर आपका वह सपना पूर्ण हो सकता है। इस पर्यटन स्थल पर आपको प्रकृति, शांति और रोमांच का एक बहुत ही शानदार संयोजन देखने को मिलेगा। इसके अलावा मनाली भारतीयों के लिए अपनी छुट्टियां बिताने के सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। यदि आप मनाली का भ्रमण करते है तो इसमें स्थित भृगु झील, सोलांग घाटी, रोहतांग दर्रा, मनु मंदिर, हिडिम्बा देवी मंदिर, जोगिनी फॉल्स, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, और तिब्बती मठ को देखना न भूलें। वास्तव में मनाली दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियां इंजॉय करने के लिए बहुत बढ़िया स्थान है।

 

उदयपुर (Udaipur)

ImageSource

इस पर्यटन स्थल को झीलों की नगरी के साथ-साथ पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है। इसके साथ ही इसके अलग-अलग राजस्थानी रंग इसे बहुत ही अद्भुत और सभी से अलग बनाते है। यदि आप राजस्थान में घूमने की सोच रहें है तो इससे अच्छी जगह आपके लिए और कोई नहीं हो सकती है। इस पर्यटन स्थल पर आप बोटिंग और ट्रेकिंग के साथ-साथ दर्शनीय स्थलों को देखकर अपने आप को आनंदित कर सकते है। इसके साथ ही आप यहाँ के शानदार लक्जरी विरासत होटलों में ठहर कर राजवाड़ा लाइफस्टाइल का भी आनंद लें सकते है। इसके अलावा यदि आपके पास सिमित बजट है तो भी आप इस पर्यटन स्थल के भ्रमण का आनंद लें सकते है। यदि आप उदयपुर घूमने का प्लान बना रहें है तो आपका सितंबर से मार्च के बीच प्रस्थान करना उचित रहेगा।

भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस | Most Beautiful Tourist Places In India