Advertisement :
ऑफिस के मजेदार जोक्स | Office Funny Jokes In Hindi
Advertisement :
ऑफिस के चुटकुले | Office Jokes In Hindi
दोस्तों आज हम आपके सामने ऑफिस लाइन के जोक्स लाए है। हमें उम्मीद है है की हमारी ये पोस्ट आपके चेहरे पर हँसी जरूर ले आएगी पोस्ट आपको अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे |
#1. Boss Employ Hindi Jokes
"शेरों" की तरह जीते थे जब तक कमाते नहीं थे...
जब कमाना शुरू किया जिंदगी "शेरू" की तरह हो गयी!
#2. Office Salary Jokes In Hindi
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है।
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं।
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं
Advertisement :
#3. Office Jokes In Hindi
बचपन में तो हम भी श्री कृष्ण की तरह सुन्दर बच्चे थे
अब तो नौकरी के चक्कर में भैरो बाबा बन गए|
- एक कर्मचारी
#4. Office Salary In Hindi
जीवन में पहली बार महिना खत्म हो गया पर salary खत्म नहीं हुई..
धन्यवाद मोदी जी
#5. Office Salary Jokes In Hindi
बॉस टू वर्कर: तुमने इस साल
मेंहनत से काम किया है ,
इसलिए 5000 का बोनस
चेक दे रहा हु ..
अगर इसी तरह काम करोगे तो अगले साल इस पर साइन भी कर दूंगा .
#6. Office Funny Jokes In Hindi
कल का काम आज मत करो ,
उसको कल तक रखो .. क्या पता ..
उस काम को .. करने की जरुरत ही न पड़े !
– विलियम कामचोर
#7 Office Funny Jokes In Hindi
Employee : "हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आँख फोड़ दी, किडनी निकाल ली"
Boss: देख ले... हो सके तो आजा, आज स्टाफ कम है.
#8.Office Funny Jokes In Hindi
पप्पू (अपने बॉस से) – सर, कल से मै सात बजे घर चला जाऊंगा..
बॉस :- क्यों..?
पप्पू :- आपकी नौकरी से घर का गुजर नही चलता, रात को रिक्शा चलता हूँ इसलिए…
बॉस (भावुक हो कर) – कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना, मै भी रात को पावभाजी का ठेला चलाता हूँ.
#भयंकर_मंदी
#9.Office Funny Jokes In Hindi
राजू: सर, आप ऑफिस में सिर्फ शादीशुदा लोगों को ही क्यों रखते हैं?
बॉस: क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत पहले से होती है।
#10. Office Funny salary Jokes In Hindi
लड़की – इतना लेट क्यों हो गए
मैं कब से इन्तजार कर रही हूँ
लड़का – बॉस ने रोक लिया
डिनर किया बॉस के साथ
लड़की – अच्छा क्या खाया?
लड़का – गालियाँ