Advertisement :
मनमोह लेने वाले भारतीय पर्यटक स्थल | Places In India That Will Steal Your Heart
Advertisement :
मनमोह लेने वाले भारतीय पर्यटक स्थल | Places In India That Will Steal Your Heart
महाबलेश्वर (Mahabaleshwar)
यह पर्यटन स्थल भारत के वनाच्छादित पश्चिमी घाट रेंज, मुंबई शहर के दक्षिण में स्थित एक हिल स्टेशन है। महाबलेश्वर पूर्णरूप से जंगलो, पहाड़ियों और झरनो से ढका हुआ है, जो यहाँ जाने वाले यात्रियों का मनमोह लेता है। जब आप इस स्थान की यात्रा करेंगे तब यहाँ के झरने से लेकर हरे-भरे घाट और धुंध से लिपटे बादल आपको अपनी और खीचेंगे तथा आपको जिंदगीभर न भूलने वाली अद्भुत यादें देंगे। यदि आपने इस स्थान पर जाने का मन बना लिया है तो चाइनामैन फॉल, एलीफेंट हैड पॉइंट, आर्थर की सीट, धोबी झरना, वेना लेक, पंचगनी, विल्सन पॉइंट और महाबलेश्वर मंदिर की सैर अवश्य करें, हमारा वादा है की इनको देखने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। इसके अलावा आप यहाँ अक्टूबर से जून माह के बिच घूमने जाए, क्योंकि यह इस स्थान पर घूमने का सबसे अच्छा समय है। इसके साथ ही आप इस स्थान की हवाई मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग के द्वारा यात्रा कर सकते है।
दार्जिलिंग (Darjeeling)
Advertisement :
दार्जिलिंग हिमालय की तलहटी में बसा पश्चिम बंगाल राज्य का एक शहर जो लोगों को अपनी पहाड़ी हरियाली से आकर्षित करता है। यह पर्यटक स्थल भारत का सबसे अधिक देखे जाने वाला पर्यटक स्थल है तथा यह स्थान उन लोगों के लिए भी एक खास जगह है जो चाय से अधिक प्रेम करते है। इस स्थान पर आकर आप दुनियाभर में प्रसिद्ध चाय की किस्मों के बागानों को करीब से देखकर आनंदित हो सकते है। इसके साथ ही यहाँ की हरियाली और सुखदायक ब्लूज़ आपको मंत्रमुग्ध करने के लिए काफी है। अगर आप दार्जिलिंग घूमने जाते है तो बटासिया पाश, टाइगर हिल, द जापानी पीस पैगोडा, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, नाइटिंगेल पार्क, द रॉक गार्डन और संदकफू पीक को देखकर इस स्थान का आनंद उठाए। यदि आप दार्जिलिंग की असली खूबसूरती को देखना चाहते है तो यहाँ फरवरी से मार्च और सितंबर से दिसंबर के माह के बिच प्रस्थान करें। इसके साथ ही आप इस पर्यटन स्थल पर हवाई मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग से प्रस्थान कर सकते है।
खाज्जिअर (Khajjiar)
यह पर्यटक स्थल हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा पहाड़ी शहर है, जो सुंदर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। इस पर्यटक स्थल पर आपको देखने के लिए विशाल घने जंगल, झीलें और विस्तृत चरागाह भूमि मिलेगी। इसके साथ ही यह पर्यटक स्थल अधिकांश देवदार के जंगलों से घिरी हुई सुरम्य खजियार झील के लिए जाना जाता है। इसके अलावा खाज्जिअर एक लोकप्रिय तीर्थ स्थान भी है, जहाँ 12 वीं शताब्दी का एक मंदिर है जिसमें नाग देवता की पूजा की जाती है। इस स्थान पर आकर आप घूमने के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग, ज़ोरबिंग और घुड़सवारी जैसी कई दिलचस्प साहसिक गतिविधियों का आनंद ले सकते है। यदि आप इस स्थान पर भ्रमण करने जाते है तो भगवान शिव प्रतिमा, कलातोप वन्यजीव अभयारण्य, एचपी राज्य हस्तशिल्प केंद्र और स्वर्ण देवी मंदिर में अवश्य घूमें। अगर आप इस स्थान पर भ्रमण करने जाना चाहते है तो अप्रैल से जून और जनवरी से फरवरी के बिच प्रस्थान करें।