इन तरीकों के माध्यम से टीनएजर्स कमा सकते है पैसा | Teenagers Can Earn Money Using These Ways

इन तरीकों के माध्यम से टीनएजर्स कमा सकते है पैसा | Teenagers Can Earn Money Using These Ways

In : Meri kalam se By yuvraj About :-5 years ago

इन तरीकों के माध्यम से टीनएजर्स कमा सकते है पैसा | Teenagers Can Earn Money Using These Ways

 

ईमेल मार्केटर

ImageSource

यह विकल्प टीनएजर्स को प्रतिदिन कुछ घंटे कार्य करके अच्छे पैसे कमाने का मौका देता है। इसमें टीनएजर्स को किसी कंपनी को बढ़ावा देने या उसका प्रचार करने के लिए  ईमेल के द्वारा प्रचार सामग्री दूसरों को भेजना शामिल होता है। इसमें आपको एक ऐसा ईमेल तैयार करना होता है जिसमें एक आकर्षक सामग्री हो और जिसे कोई भी व्यक्ति देखते ही कंपनी की और जाने की कोशिश करें। इस विकल्प में जब आप किसी भी व्यापार का प्रचार ईमेल मार्केटिंग के द्वारा करते है तो आपको सर्वप्रथम एक ईमेल का निर्माण करना होता है और उसे अपने नियोक्ता को भेजना होता है। ताकि आपका नियोक्ता उसे स्वीकृति दें और आप उसके व्यापार का प्रचार ईमेल मार्केटिंग के द्वारा कर सकें। ईमेल मार्केटर बनना किशोरों के लिए बहुत मुनाफे वाला विकल्प साबित हो सकता है।

 

सोशल मिडिया मैनेजर

ImageSource

यदि आप फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम को पसंद करते है और इन्हें भली-भांति संभाल सकते है तो आपके लिए सोशल मिडिया मैनेजर की नौकरी बिलकुल सही है। इस नौकरी में आपको किसी भी नियोक्ता या कंपनी के फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को संभालना होगा और उनके द्वारा दी जाने वाली सामग्री को इन पर पोस्ट करना होता है। इसके साथ ही आपको इस विकल्प में कई लोगों से चैट के माध्यम से बात भी करना शामिल होता है। इसके साथ ही इस विकल्प में आप सोशल मिडिया पेज पर अनुयायियों द्वारा की जाने वाली प्रतिकूल टिप्पणी के कारण होने वाली क्षति को नियंत्रित करने के लिए भी ज़िम्मेदार होते है। अगर सरलता से कहा जाए तो इस विकल्प में आपको किसी भी संस्था या कंपनी के सोशल मिडिया अकॉउट्स को मैनेज करना होता है, ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति इनके बारे में जाना सकें।