Advertisement :
कश्मीर में घूमने के 10 अच्छे स्थान | Top 10 Tourist Please In Hindi
Advertisement :
Top 10 Tourist Please In Hindi
3. गुलमर्ग
Source static.toiimg.com
बर्फ की चादर में कैद पहाड़िया व हरे भरे घास के मैदान गुलमर्ग की खूबसूरती का सबसे अच्छा नजारा है। यह समुद्र तल से 2730 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। गुलमर्ग की खूबसूरती के चलते यहां पर बॉलिवूड की कई फिल्मों के दृश्य फिल्माएं जाते है। गुलमर्ग में एडवेचर हब है । यहा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग व माउंटेनियरिंग भी स्थित है। यहां आप ट्रेकिंग व स्कीइंग के कोर्स भी कर सकते है। कश्मीर की खूबसुरती में अपना एक अलग नजारा पेश करने वाले गुलमर्ग को हर साल लाखो पर्यटक देखने आते है।
4. पहलगाम
Source cdn1.goibibo.com
चारो तरफ हरे भरे खेत व प्राकृतिक सोर्दय से भरपुर पहलगाम कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलो में एक है। पहलगाम अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के चलते हर एक पर्यटक को अपनी और आकर्षित करता है। प्राकृतिक सोर्दयता के साथ पहलगाम में लिद्दर झील रिवर राफि्ंटग व गोल्फिंग के साथ यहां की संस्कृति की सुंदर वस्तुओं की खरीदारी के भी अच्छें मार्केट है।
Advertisement :
5. सोनमर्ग
Source www.go2india.in
सोनमर्ग जो जम्मु व कश्मीर के मध्य स्थित एक बेहत ही सुंदर शहर है। सोनमर्ग की खूबसूरती यहां के बर्फ से मैदान व राजसी ग्लेशियरों व सुंदर बहती झीलें है। सोनमर्ग की बात करे तो यह श्रीगनर से 80 किमी दूरी पर समुद्र तल से करीब 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक सुंदर शहर है। यहां पहाड़ो पर ग्लेशियर व खुबसुरत झीलें पर्यटको को सबसे ज्यादा अपनी और आकर्षित करती है। यहां की खूबसूरत झीलों व मनमोहक दृश्यों को देखने दुनिया भर से हर साल लाखो पर्यटक आते है।
6. अमरनाथ
Source i.ytimg.com
अमरनाथ जो भगवान शिव का सबसे पवित्र स्थल है । यहां हर साल लाखो की संख्या में भगवान शिव की बर्फ से बनी शिवलिंग के दर्शन करने भगवान शिव के उपासक आते है। पाकृतिक हिम से निर्मित होने वाले भगवान शिव के इस शिवलिंग को “ स्वयभू हिमानी शिवलिंग ” भी कहा जाता है। हर साल आषाढ व पूर्णिमा माह में यहां लाखो भक्त इस शिवलिंग के दर्शन करने पहुंचते है। यह शिवलिंग ऊपर से टपकने वाली बूंदो से बनता है जिसकी ऊंचाई 10 फीट तक होती है। यदि आप भी भोले के भक्त है तो एक बार अमरनाथ की इस यात्रा पर जाकर भगवान शिव के शिवलिंग के दर्शन जरुर करें।