रिटायरमेंट के बाद बिजनेस आइडिया | Top Business Ideas After Retirement In Hindi

रिटायरमेंट के बाद बिजनेस आइडिया | Top Business Ideas After Retirement In Hindi

In : Meri kalam se By N.j About :-5 years ago

Top Business Ideas After Retirement

ब्लॉगिंग

Top Business Ideas After Retirement In Hindi

Source www.hallaminternet.com

यह भी एक ऑनलाईन घर बैठकर लिखकर पैसे कमाने का माध्यम में यदि आप अपने विचारो को लिखकर शेयर करते है तो ब्लॉगिंग से रिटायर्टमेंट के बाद घर से ही पैसे कमा सकते है। ब्लागिंग से पैसे कमाकर आप रिटायर्टमेंट के बाद अपनी जरुरतो को आसानी से पूरा कर सकते है। 

ऑनलाइन शोधकर्ता के रुप में 

Top Business Ideas After Retirement In Hindi

Source elearningindustry.com

रिटायर्टमेंट के बाद घर से ही पैसे कमाने का यह एक अच्छा माध्यम है। आज ऑनलाईन रिसर्चर की भी काफी मांग है। इस काम को आप घर पर ही बैठकर आसानी से एक शोधकर्ता के रुप में अच्छें पैसे कमा सकते है।

डे- केयर सेंटर

Top Business Ideas After Retirement In Hindi

Source www.caringcrowd.org

आज शहरों में पैरेंट्स अपने बिजनेस में व्यस्त रहते है इस वजह से वो अपने बच्चों की परवरिस के लिए समय नही निकाल पातें। ऐसे में ऐसे पैरेट्स अपने बच्चो देखरेख करने के लिए उन्हें डे केयर सेंटर में छोड़ देते है। रिटायर्टमेंट के बाद आप भी अपने क्षेंत्र में डे- केयर सेंटर खोलकर पैसे कमा सकते है। इस कार्य में आपको कमाई के साथ बच्चों के साथ रहने का मौका भी मिलेगा और आप खुद को अकेला भी महसूस नही करेगे।े 

ट्रैवल एजेंसी

Top Business Ideas After Retirement In Hindi

Source www.travelprofessionalnews.com

रिटायर्टमेंट के बाद ट्रेवल एजेंसी के साथ पैसे कमा सकते है। इस कार्य को आप घर से ही कर सकते है। इस कार्य में आपको उन लोगो की यात्रा के लिए प्लान करना है जो यात्रा पर जाने वाले है उनके लिए वहां होटल की बुंकिग व टिकट बुंकिग का एक पैकेज तैयार करना होता है। कम पैसो में एक अच्छा पैकेज तैयार कर आप अच्छें ट्रेवल एजेंट बन कर अच्छा पैसा कमा सकते है।

दोस्तो इस कार्य के लिए आपको इस फिल्ड के मार्केट की अच्छी जानकारी होनी जरुरी है। आज ऐसे कई एप्प है जिससे लोग अपने ट्रेवल का प्लान तय करते है आप भी ऐसा कुछ नया कर इस कार्य को घर बैठकर कर सकते है।