जानिए डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स एवं रोजगार के अवसर के बारे में

Advertisement :

डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है।  डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही अच्छा साधन है घर बैठे शॉपिंग करने का एवं मार्किट जाके जो समय हमारा खराब होता है उसे बचाने का।  आप अपने घर रह के भी अपनी दैनिक आवश्यकता की पूर्ति के काम आने वाली वस्तु या और भी कुछ डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा मंगवा सकते है।  बहुत सारी ऐसी बड़ी बड़ी कम्पनीज है जो डिजिटल मार्केटिंग की सुविधाएं उपलब्ध करवाती है।  आप डिजिटल मार्केटिंग मोबाइल , कंप्यूटर , अलग अलग वेबसाइट्स के जरिये कर सकते है।  उदहारण के लिए आपको अपने लिए कोई मोबाइल मंगवाना है ,तो आप अपने लिए एक अच्छा मोबाइल अलग अलग वेबसाइट्स पर चेक कर सकते है। आप घर बैठे ही उसकी सभी गुणवत्ता ,उसकी लागत चेक कर सकते है।  आपको जब सभी जानकारी मिल जाये तो आप किसी भी वेबसाइट्स या किसी भी एप के जरिये मंगवा सकते है।  डिजिटल मार्केटिंग के जरिये कंपनी अपने ब्रांड्स की जानकारी कस्टमर तक पहुँचती है डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल चैनलों जैसे खोज इंजन, वेबसाइट, सोशल मीडिया, ईमेल और मोबाइल ऐप के माध्यम से वितरित विज्ञापन को संदर्भित करता है। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको यह सारी जानकारी देंगे –

डिजिटल मार्केटिंग के सोर्स  

डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी इंटरनेट है बिना इंटरनेट आप डिजिटल मार्केटिंग नहीं कर सकते। इंटरनेट के बाद डिजिटल मार्केटिंग के लिए एप एवं वेबसाइट जरूरी है।

टॉप डिजिटल मार्केटिंग ऐप्स

डिजिटल मार्केटिंग के लिए ऐसे बहुत सारे  ऐप्स है जिनके जरिये आप घर बैठे मार्केटिंग कर  सकते हो। बहुत सी कम्पनीज ऐसे अलग अलग बेहतर से बेहतर ऐप्स बनती है।  हम आपको यहां ऐसे टॉप ऐप्स की जानकारी देंगे -

Buffer

Hootsuite

 Facebook Pages Manager

Facebook Ads Manager

Later

Mention

Canva

REP

Plai

Over

Google Analytics

डिजिटल मार्किट की प्रसिद्ध वेबसाइट्स

वेबसाइट्स डिजिटल मार्केटिंग का ऐसा साधन है जिसके जरिये आपको सभी नए उत्पादों , उनके ब्रांड्स, गतिविधिया, एवं सभी सेवाओं की जानकरी मिलती है, चाहे वो कोई सी भी सेवा हो जैसे किसी भी चीज़ या टिकट की बुकिंग करनी हो, खरीददारी करनी हो, या किसी से भी संपर्क करना हो।  बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स आपको देखने को मिल सकती है हम आपको यह कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट्स के नाम बता रहे है जिससे आपको डिजिटल मार्केटिंग में मदद मिलेगी। 

Forbes CMO Network

Neiman Lab

Poynter

Columbia Journalism Review

Instagram for Business Blog

New York Times

Adweek

Facebook Newsroom

Think with Google

Advertisement :

Digiday

Search Engine Land

Marketing Land

Social Media Today

CMO.com by Adobe

What's New in Publishing

Entrepreneur

Inc.

AdAge

RetailDive

HubSpot Company News

Official YouTube Blog

The Buffer Blog

The SEM Post

Social Media Examiner

Marketing Tech News

Google Webmaster Central Blog

Facebook for Business News

डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज

डिजिटल मार्केटिंग के लिए कोर्सेज बहुत जरूरी है , ये कोर्स न केवल पेशेवर व्यक्ति के लिए जरूरी है बल्कि जो भी ऑनलाइन मार्कटिंग से जुड़ना चाहता है उन सब के लिए ये कोर्स जरूरी है।  आपको डिजिटल मार्केटिंग को सिखने के लिए बहुत सारे कोर्सेज का विकल्प  देखने को मिलता है कुछ बहुत ही बेहतरीन कोर्स है जिनसे आपको डिजिटल मार्केटिंग सिखने में आसानी होती है हम ऐसे ही कुछ कोर्सेज के नाम आपको यहां   बता रहे है जिनमे से आप किसी भी कोर्स को चुन सकते है

Google Digital Marketing Courses (Free with Certification)

ClickMinded Digital Marketing Course (Free and Paid with Certification)

HubSpot Online Marketing Courses (Free with Certification)

Reliablesoft Academy (Paid with Certification)

SEMRUSH Academy (Free with Certification)

Copyblogger Online Marketing Course (Free)

Udacity Digital Marketing Course (Paid with Certification)

Optinmonster Digital Marketing Training (Free)

Udemy Digital Marketing Course (Paid with Certification)

Simplilearn Digital Marketing Specialist (Paid with Certification)

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की अवधि

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स 4 ​महीने का होता है ये एक ऐसा कोर्स है जिसमे आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।  डिजिटल मार्केटिंग कोर्स अलग अलग स्तर पर अलग अलग अवधी में होता है।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की लागत

अगर आप उच्च स्तर पर डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना चाहते है तो इस कोर्स को करने आपको 6 से 7 महीने का समय लग सकता है एवं इसमें आपको 70000 से 100000 तक का भुगतान करना होता है।  कोर्स की लागत उसके स्तर पर निर्भर होती है। 

डिजिटल मार्कटिंग कोर्स के बाद रोजगार के सुनहरे अवसर

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स पूरा होने के बाद आपको रोजगार के बहुत से अवसर देखने को मिलते है। आप अगर एक अच्छी नौकरी की तलाश में है तो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स बहुत ही अच्छा विकल्प है। आपको सबसे बेह्ततरीन एवं अच्छी आय वाली नौकरी मिल सकती है।  डिजिटल मार्कटिंग में रोजगार के बहुत विकल्प होते है अगर आप इनके बारे में जानना चाहते है तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Business Analytics Specialist

Search Engine Optimisation Specialist

Mobile Marketing Specialist

Email Marketer

Search Expert

Digital Marketing Manager

Brand Manager

Social Media Manager

Online Content Develop

Web Designer

Professional Blogger

डिजिटल मार्केटिंग वेतन

डिजिटल मार्केटिंग ऐसा क्षेत्र है जहा आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है।  आप अगर अपने करिअर की शुरुआत अच्छी सैलरी से करना चाहते है तो ये बहुत ही अच्छा क्षेत्र है।  डिजिटल मार्केटिंग की मांग ऑनलाइन प्रचलन के साथ बढ़ती जा रही है लोग इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने लगे है। भारत में ही आपको ऐसे बहुत से उदाहरण मिल जायेंगे जिसमे डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में काम करने वालो का वेतन 100000 से ऊपर है बड़ी बड़ी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने वालो को बहुत अच्छा वेतन देती है। भारत में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की औसत सैलरी 500000 प्रति वर्ष से भी ज्यादा होती है।  अगर आपको 5 से 7 साल का अनुभव है तो आपका वेतन 700000 से 1000000 प्रति वर्ष होता है। आप अगर इस कोर्स को अपना करिअर शुरू करने के लिए चुनते है तो ये बहुत ही अच्छा विचार है।